प्रश्न कुंडली में सूर्य का स्थान कहा पर है?
ये जानने से प्रश्न कुंडली कौनसे समय की है ये जान शकते है. और कौनसे मास की है ये भी जान शकते है.
प्रश्न कुंडली
सुबह ६:०० एम से ८:०० एम तक की प्रश्न कुंडली कई से बनाते है यानि सुर्योदय से शुरू करके २ घंटे एड करने से कर शकते है.
यहाँ समजा ने के लिए सुबह ६ से स्टार्ट किया है….